प्रकाशमय सीएलएफ का किया निरीक्षण, चिप्स और नमकीन उत्पादन को सराहा

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने विकासखंड भगवानपुर में प्रकाशमय सीएलएफ द्वारा संचालित आलू चिप्स और नमकीन उत्पादन इकाई का निरीक्षण किया। उन्होंने उत्पादन प्रक्रिया, बिक्री रिपोर्ट और उत्पाद की गुणवत्ता पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की और समूह की महिलाओं के प्रयासों की सराहना की।
सीडीओ ने उत्पादन और विपणन का रोस्टर तैयार करने, उत्पादों की ब्रांडिंग एवं पैकिंग पर ध्यान देने और 15 अक्टूबर से प्रतिदिन 25 किलोग्राम चिप्स का उत्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे हैंडीक्राफ्ट उत्पादों की भी गुणवत्ता की प्रशंसा की। भ्रमण में जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना, सहायक प्रबंधक, खंड विकास अधिकारी, बीएमएम और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। यह कदम महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण उद्यम को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण माना गया।