मसूरी रोड पर पहाड़ों से गिरे भारी मात्रा में पत्थर, नीचे चल रही गाड़ियों का देखिये क्या हुआ ?

मसूरी संवाददाता भरतलाल की रिपोर्ट 21 जुलाई 2022

उतराखण्ड के सात जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

हाई अलर्ट के कारण जगह जगह पर लैसंलाईड एक्सीडेंट जाम जगह-जगह गाड़ियों की कतारे खड़ी हो गई है और आने जाने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं उत्तराखंड की वादियों में मसूरी एक ऐसा शहर है जो कि पहाड़ों की रानी मसूरी की वादियों में आने जाने वालों को लैंडस्लाइड होने वह पहाड़ खिसकने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मसूरी एनएच पर कोलूखेत से लगभग तीन किलोमीटर ऊपर मसूरी गलोगी पावर हाउस के पास पिछले दो साल से लेंडसलाइट का खतरा बना हुआ है।

जिस पर सरकार को ध्यान देने की सख्त आवश्यकता है।

मसूरी से भरत लाल की रिपोर्ट खबर आज त

<span;>@Khabar Aajtak  #khabar #aajtak #खबर #आजतक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *