पर्वतीय किसानों के लिए प्रेरणास्रोत बनी अजय पंवार की ’’अरोमा क्रांति’’

पर्वतीय किसानों के लिए प्रेरणास्रोत बनी अजय पंवार की ’’अरोमा क्रांति’’

DESK THE CITY NEWS

देहरादून। उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत बन चुके धार क्षेत्रीय विकास संस्थान के संस्थापक अजय पाल सिंह पंवार ने उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक आनंद ए.डी. शुक्ला से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य में औषधीय एवं सुगंधित पौधों की खेती को लेकर चल रहे कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि विगत 8 वर्षों में उन्होंने संस्थान के माध्यम से उत्तराखंड के 9 पर्वतीय जिलों में 15,000 से अधिक किसानों को रोजमेरी, लैवेंडर, थायम, डंडेलिओन जैसी विदेशी सुगंधित फसलों की खेती से जोड़ा है। यह पहल न केवल ग्रामीण आजीविका का नया रास्ता खोल रही है, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी हर्बल दिशा देने में सफल रही है। उनकी संस्था रॉकहिल एग्रीटेक द्वारा देहरादून के थानों क्षेत्र में ‘प्लांट टिशू कल्चर लैब’ की स्थापना की गई है। यहाँ माइक्रोप्रोपेगेशन तकनीक से तैयार पौध स्थानीय किसानों को न्यायोचित मूल्य पर उपलब्ध करवाई जाती है। किसानों के उत्पादों को बाजार में उचित मूल्य दिलाने हेतु संस्थान द्वारा ‘पहाड़ी नैचुरल्स’ ब्रांड की स्थापना की गई है। इसके अंतर्गत उत्पाद गांव से ही पूर्व-निर्धारित दरों पर खरीदे जाते हैं तथा स्थानीय महिला समूहों द्वारा उनकी प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन  किया जाता है। इससे ग्रामीण महिलाओं को रोजगार के साथ-साथ गौरवपूर्ण भागीदारी भी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *