जिलाधिकारी ने ली जिला विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक
DESK THE CITY NEWS
पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस.भदौरिया ने आवास विभाग,पार्किंग और अन्य अवस्थापना परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियों को कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने परियोजनाओं के निर्माण से पूर्व उप जिलाधिकारी, जिला विकास प्राधिकरण और कार्यदायी संस्था की संयुक्त टीम का संयुक्त निरीक्षण करने के लिए कहा, ताकि स्थान की उपयुक्तता, उपयोगिता और औचित्यता स्पष्ट हो सके।
बुधवार को जिला कार्यालय स्थित एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी ने जिला विकास प्राधिकरण में 34 मानचित्रों के लंबे समय से लंबित होने पर नाराज़गी जतायी। उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों को लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने कहा कि वाहनों को खड़ा करने के लिये ऐसे स्थान चिन्हित किये जाय,जहां बाजार आने-जाने वाले लोग अपने वाहन आसानी से खड़ा कर सकें। उन्होंने कहा कि बाजार से दूर पार्किंग स्थल बनाना औचित्यहीन है। इसलिए उन्होंने बाजार क्षेत्र में केंटीलीवर पार्किंग के लिये जगह चयनित करने के लिये कहा। साथ ही उन्होंने पैठाणी बाजार और श्रीनगर पार्किंग स्थल में साइनेज बोर्ड लगाने के निर्देश दिये।पैठाणी बाजार में पार्किंग का मार्ग ठीक न किये जाने पर उन्होंने नाराज़गी जताते हुये कहा कि परियोजना हैंडओवर के बाद ही ठेकेदार का भुगतान किया जाय। उन्होंने यह भी कहा कि जो कार्य पूर्ण हो गये हैं,उनको तत्काल हैंडओवर किया जाय,अन्यथा संबंधित कार्यदायी संस्था से वसूली की जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट, अधिशासी अभियंता रीना नेगी, अधिशासी अभियंता जल निगम बीरेंद्र भट्ट, सहायक अभियंता पेयजल निर्माण निगम प्रदीप भंडारी, सहायक अभियंता जिला विकास प्राधिकरण रणवीर सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका शांति प्रसाद जोशी सहित अन्य मौजूद रहे।