25.80 ग्राम स्मैक के साथ 3 गिरफ्तार, हर की पौड़ी का मामला

हमारे संवाददाता हरिद्वार / दिनांक 01/08/2024

*👉नशा तस्करों के विरुद्ध कोतवाली नगर पुलिस की निरन्तर प्रभावी कार्यवाही*

*👉 मादक पदार्थों के धंधे में संलिप्त 03 अभियुक्तगण को किया कोतवाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार*

*👉 अभियुक्त गण से बरामद हुआ 25.80 ग्राम अवैध स्मैक*
=======================

 

हरिद्वार। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा अवैध मादक पदार्थ (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा/आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक-31/07/2024 को दौराने चैकिंग स्थान जोगिया मंडी में मनोहर के घर के पास बनी सीढियो से संदिग्धता प्रतीत होने पर तीन अभियुक्तगण

1- आलोक गुसाई पुत्र चंद प्रकाश निवासी सत्यम विहार भाटी हाउस भूपतवाला कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार उम्र 28 वर्ष
2-गौरव गोसाई पुत्र श्री चंद प्रकाश निवासी उपरोक्त उम्र 34 वर्ष
3-चिराग शर्मा पुत्र श्री करण शर्मा निवासी काली मंदिर भीमगोडा रोड कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार उम्र 23 वर्ष को 25.80 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 598/2024 धारा 8/21 NDPS एक्ट में पंजीकृत किया गया।अभियुक्त को माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

*नाम गिरफ्तार अभियुक्त गण*-
1- आलोक गुसाई पुत्र चंद प्रकाश निवासी सत्यम विहार भाटी हाउस भूपतवाला कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार उम्र 28 वर्ष
2-गौरव गोसाई पुत्र श्री चंद प्रकाश निवासी उपरोक्त उम्र 34 वर्ष
3-चिराग शर्मा पुत्र श्री करण शर्मा निवासी काली मंदिर भीमगोडा रोड कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार उम्र 23 वर्ष

 

*बरामदगी*
1- 25.80 ग्राम अवैध स्मैक

 

*आपराधिक इतिहास-*
1-मु0अ0स0 598/2024 धारा 8/21 NDPS एक्ट कोतवाली नगर हरिद्वार
अन्य आपराधिक इतिहास के
संबंध में जानकारी की जा रही है।

 

*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 संजीव चौहान
2-अपर उप निरीक्षक राधा कृष्ण रतूड़ी
3-हे0का0 202 सजयपाल
4-कानि0 333 भूपेंद्र गिरी
5-कानि 855 खुशी राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *