कई अधिकारियों की भी बदली जिम्मेदारी, मिश्रा को फिर से हरिद्वार में मिली बड़ी जिम्मेदारी
हरिद्वार। उत्तराखंड शासन ने आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया हैं हरिद्वार के प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह डीएम बनाया है, तो उनके स्थान पर सोनिका को चार्ज दिया है। आईएएस अंशुल सिंह ने प्राधिकरण के माध्यम से स्टेडियम का सुधार के साथ अनेकों स्थान पर पार्किंग, हाईवे के नीचे खेल मैदान आदि विकास कार्य कराएं। हरिद्वार में जहां पहले अवैध कॉलोनियां ज्यादा कटती थी, लेकिन उनके प्रयास से अब अप्रूव्ड कॉलोनियां ही काटी जाने की प्रक्रिया शुरू हुई। अंशुल सिंह के विकास कार्यों को हरिद्वार के खासकर युवा याद रखेंगे।
आईएएस अंशुल सिंह को अल्मोडा का डीएम, आकांशा कोंडे को बागेश्वर की जिलाधिकारी,
लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत को अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता विभाग भेजा है।
धीराज सिंह गव्र्याल को ग्राम्य विभाग का सचिव,
ललित मोहन रयाल को नैनीताल का डीएम एवं प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया है।
गौरव कुमार को चमोली का डीएम बनाया है।
चमोली के डीएम डॉ संदीप तिवारी को समाज कलयाण का निदेशक बनाया है।
ललित नारायण मिश्रा को सीडीओ हरिद्वार भेजा गया है।
आईएएस अंशुल सिंह को अल्मोडा का डीएम, आकांशा कोंडे को बागेश्वर की जिलाधिकारी,
लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत को अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता विभाग भेजा है।
धीराज सिंह गव्र्याल को ग्राम्य विभाग का सचिव,
ललित मोहन रयाल को नैनीताल का डीएम एवं प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया है।
गौरव कुमार को चमोली का डीएम बनाया है।
चमोली के डीएम डॉ संदीप तिवारी को समाज कलयाण का निदेशक बनाया है।
ललित नारायण मिश्रा को सीडीओ हरिद्वार भेजा गया है।
अशोक कुमार पांडे को लोक सेवा आयोग का सचिव बनाया है।
सुंदर लाल बहुगुणा को निदेशक उघान बनाया है।
जय भारत सिंह को सीडीओ उत्तरकाशी बनाया है।
जयवर्दधन शर्मा को लोक सेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रण बनाया है।
कृष्ण नाथ गोस्वामी को चम्पावत का एडीएम बनाया है।
सुंदर लाल बहुगुणा को निदेशक उघान बनाया है।
जय भारत सिंह को सीडीओ उत्तरकाशी बनाया है।
जयवर्दधन शर्मा को लोक सेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रण बनाया है।
कृष्ण नाथ गोस्वामी को चम्पावत का एडीएम बनाया है।