संवाददाता अशरफ अब्बासी दिनांक 25 अगस्त 2022
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अग्निपथ योजना में हो रही भर्ती पर प्रश्न उठते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को लिखा पत्र
माननीय श्री राजनाथ सिंह जी
जैसा आपको स्वयं अवगत है कि भारत सरकार की अग्निवीर वीर भर्ती भर्ती योजना के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य के कोटद्वार में दिनांक 19 अगस्त 2022 से 31 अगस्त 2022 तक बीआरओ लैंसडाउन में अग्रिम वीरों की भर्ती प्रक्रियागतिमान है अनेक युवाओं के माध्यम से मुझे भेजी गई वीडियो क्लिप के माध्यम से मुझे विदित हुआ है कि कोटद्वार में चल रही अग्नि वीरों की भर्ती प्रक्रिया मानकों का समुचित अनुपालन नहीं हो रहा है जैसे पूर्व में सोला सौ मीटर दौड़ के लिए 5.40 मिनट का समय निर्धारित था लेकिन अब 5 मिनट में ही दौर समाप्त की जा रही है।
इसके अतिरिक्त उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र के युवाओं के लिए 163 सेंटीमीटर की जगह 170 सेंटीमीटर लंबाई में चयन हो रहा है जबकि राज्य में पर्वतीय क्षेत्र के युवाओं के लिए 163 सेंटीमीटर का मानक है पूर्व थल सेना अध्यक्ष जनरल विपिन रावत ने उत्तराखंड पर्वतीय राज्य के लिए भर्ती में छूट का प्रावधान किया था इस तरह भर्ती में हो रही विसंगतियों से उत्तराखंड के युवा निराश हो रहे है तथा भारत सरकार की अग्निवीर योजना का लाभ नहीं ले पा रहे।
अतः मेरा आपसे विनम्र आग्रह है कि उपरोक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए उक्त भर्ती प्रक्रिया को पूर्व में निर्धारित मानकों की भांति ही संचालित किए जाने संबंधित को निर्देशित करने का कस्ट करें
सादर
सतपाल महाराज
मंत्री
दिनांक २३अगस्त २०२२