हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के प्रस्ताव पर सुकरासा नदी पर पुल के कार्य की स्वीकृति की प्रक्रिया होने पर स्थानीय लोगों ने बधाई दी है। उन्होंने वेद मंदिर आश्रम पहुंचकर स्वामी यतीश्वरानंद के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हर समस्या का समाधान करने के साथ मूलभूत सुविधाओं पर पूरी तरह से जोर दे रहे हैं।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने स्थानीय निवासियों की मांग और समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सुकरासा नदी पर पुल बनवाने के लिए प्रस्ताव दिया। उनके प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर पीडब्यूडी ने डीपीआर तैयार कर शासन को प्रस्तुत की। जिस पर राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार के विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार ग्रामीण में पथरी से बहादराबाद मार्ग पर सुकरासा गांव के निकट पथरी रोह नदी पर 36.00 मीटर स्पान के प्री—स्ट्रेस आरसीसी सेतु का नव निर्माण कार्य 543.85 लाख की डीपीआर प्रस्तुत की गई। पुल के बनने से 11 गांवों की करीब 38,610 आबादी को फायदा होगा। शासन की ओर से पीडब्ल्यू विभाग को धनराशि स्वीकृत करने की प्रक्रिया सुचारू है। पुल निर्माण के लिए डीपीआर जारी होने पर उप ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का आभार जताया। जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा और दर्जाधारी सुनील सैनी ने कहा कि भाजपा की केद्र और राज्य सरकार जनहित में कार्य कर रही है।
इस मौके पर शिवालिकनगर चेयरमैन राजीव शर्मा, जिला पंचायत सदस्य अंकित कश्यप, ऋषिपाल कश्यप, रवि, बाबूराम, लखमिंदर, अरविंद कुमार, शोभाराम प्रधान, राजपाल सिंह, शुभम सैनी, अंकित चौहान, सतीश प्रधान, मुकेश, मंजीत कश्यप, जनरैल सिंह, सुंदर लाल, भोलू शर्मा, सरदार करण सिंह, यज्ञनेश सैनी, सतीश कश्यप, सौरभ शर्मा, श्रवण चौहान, सुशील कुमार आदि शामिल हुए।
इन गांवों के निवासियों को होगा फायदा
बहादराबाद, रोहालकी, रोहालकी किशनपुर उर्फ इक्कड़, कलंजरा जदीद, झबीरन, झबरेड़ी कलां, अलीपुर इब्राहिमपुर, आदर्श टिहरीनगर, ऐथल बुजुर्ग, पथरी फोरेस्ट रेंज, मलकपुर आदि गांवों के आवागमन में आसानी होगी।