तीन साल से क्षतिग्रस्त गांव ढलानी से कोटि मार्ग, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। तहसील विकास नगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढलानी से कोटी तक के बीच की सड़क लगभग 3 सालों से क्षतिग्रस्त है, लेकिन इस ओर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क से प्रतिदिन चार से पांच स्कूल की बसें और सैकड़ो लोग की आवाजाही रहती है। सड़क की हालत इतनी खराब है कि कभी भी इस सड़क पर बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग को कई बार इसकी जानकारी दी और क्षेत्र के विधायक के माध्यम से ग्रामीण तीन साल से लगातार लोक निर्माण विभाग के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। विभाग के अधिकारियों से जब भी वार्ता की जाती है बार-बार कोई ना कोई बहाना बनाकर उक्त कार्य को टाल देतें हैं। ग्रामीणों ने विभाग को चेतावनी दी है कि अब अगर इस सड़क पर कोई भी हादसा होता है तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी लोग निर्माण विभाग की रहेगी। इस मौके पर ग्राम प्रधान ढलनी सुनील रोछैला, सुमन, राकेश, अतर सिंह, रमेश, सुरेश, वीरेंद्र आदि ग्रामीण मौजूद रहे।