मार्शल आर्ट मुएथाई के खिलाड़ियों को बेल्ट ग्रेडिंग पासिंग आउट डिप्लोमा वितरण एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को राष्ट्रभक्त धर्मनिरपेक्ष समाज सेवक सम्मान पत्र 2022 से अखिल भारतीय अनुसूचित जाति योजन समाज के द्वारा नवाजा गया

 

 देहरादून संवाददाता भरतलाल / दिनांक 21अगस्त 2022

आज समय सुबह  11.30 बजे से अटलांटिक club पंडित वाणी देहरादून में वन मैन आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ मार्शल आर्ट के तत्वाधान में एवं के द्वारा मार्शल आर्ट मुएथाई के खिलाड़ियों को बेल्ट ग्रेडिंग पासिंग आउट डिप्लोमा वितरण समारोह एवं साथ ही संयुक्त रूप से अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज रजिस्टर्ड 10721 उत्तराखंड प्रदेश के द्वारा समाज सेवा के लिए अग्रसित कुछ विभूतियों को समाजसेवा के सक्रिय कार्यकर्ताओं को समाजिक कार्यों को सहराते हुए सम्मान कर सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं युव जन समाज के सक्रिय कार्यकर्ताओं को “राष्ट्रभक्त धर्मनिरपेक्ष समाज सेवक सम्मान 2022 से नवाजा गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आदरणीय श्री रमेश चंद काला पार्षद पंडित वाडी देहरादून एवं अति अतिथि के 5रूप में श्री राम प्रताप मिश्रा साकेती राष्ट्रीय अध्यक्ष पत्रकार प्रेस परिषद एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ऊर्जा विभाग के शासकीय अधिवक्ता आदरणीय श्री मनोज कुमार यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जीएमएस रोड कांवली मंडल के मंडल महामंत्री संतोष कोठारी ji एवं विशेष अतिथि के रुप में अंबावती कॉलेज के director आदरणीय श्री हर्ष यादव जी ने शिरकत कर संबोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता वन मैन आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ मार्शल आर्ट के चेयरमैन आदरणीय Dr naveen hicky  ने की कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद पत्रकार विकास चौहान ने किया

कार्यक्रम के दौरान मार्शल आर्ट में बेल्ट ग्रेडिंग प्राप्त करने वाले वन मैन आर्मी सीटेट ऑफ मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों को बेल्ट ग्रेडिंग के डिप्लोमा प्रदान किए गए जिसे पाकर खिलाड़ियों में खुशी की लहर थी कार्यक्रम में मार्शल आर्ट मुएथाई के लगभग 35 खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट ब्राउन बेल्ट एवं बेल्ट ग्रेडिंग के डिप्लोमा देकर सम्मानित किया गया

इसी क्रम में संयुक्त रुप से इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन सभा रजिस्टर्ड साखा उत्तराखंड प्रदेश के द्वारा सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं राष्ट्रभक्त गणों को राष्ट्रभक्त धर्मनिरपेक्ष समाज सेवक सम्मान पत्र 2022 से सम्मानित करते हुए सम्मानित किया गया जिसमें लगभग 70 समाज सेवक एवं योगदान समाज के सक्रिय पदाधिकारियों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता गण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगर निगम पार्षद आदरणीय श्री रमेश चंद काला ने कहा कि मार्शल आर्ट खेल आत्मरक्षा के लिए सर्वोपरि है जो कि वर्तमान में घरेलू हिंसा जैसी घटनाएं समाज में बढ़ती जा रही हैं यदि हमारी आज की बेटी मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षित होगी तो उसका आसानी से कोई भी उत्पीड़न नहीं कर पाएगा उत्पीड़न कार्यों को मार्शल आर्ट के खिलाड़ी होने के नाते मार्शल आर्ट की प्रशिक्षित युवती खुद ही अच्छा जवाब देने में सक्षम होती है और आज के नवयुवक नशे की दुनिया में  घुसे जा रहे हैं जिन को रोकने के लिए मार्शल आर्ट जैसा खेल स्वास्थ्य वर्धक और नशे कोरे से दूर करने वाला है यह खेल बड़ा ही अनुशासित तक है और मार्शल आर्ट के उत्तराखंड में जन्मदाता महागुरु आदरणीय dr naveen hicky के द्वारा अब तक जितने भी बच्चों को मार्शल आर्ट से प्रशिक्षित किया गया है वह सभी खिलाड़ी खेल की दुनिया में आगे बढ़े हैं और राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर भी गोल्ड और सिल्वर मेडिकल हासिल कर कर अपने उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन करने का काम किया।

महेश सफल कार्यक्रम के लिए मार्शल आर्ट के महागुरु आदरणीय श्री dr naveen hicky को एवं युवजन समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास चौहान जी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं समाज में ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए क्योंकि समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने के लिए ऐसे कार्यक्रम सार्थक साबित होते हैं जिसमें हम सब लोगों के अपने अपने विचार आते हैं और समाज के लोगों को आम जनमानस को नई दिशा और दशा देने का काम करते हैं।

कार्यक्रम को विशेष अतिथि के रुप में ऊर्जा विभाग के शासकीय अधिवक्ता आदरणीय श्री मनोज यादव एडवोकेट जीने एवं भाजपा महामंत्री संतोष कोटियाल जी ने एवं वरिष्ठ समाजसेवी व अम्बावती कॉलेज के निदेशक आदरणीय श्री हर्ष यादव जी ने एवं वरिष्ठ समाजसेवी आदरणीय श्री rakesh bhuguna राकेश भुगुं जी ने संबोधित कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवजन समाज के प्रदेश महासचिव सुरेश कुमार यादव एडवोकेट एवं प्रदेश महासचिव और masuri प्रभारी श्रीमती एवं प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश पटेल जी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता गुरमीत सिंह लक्की एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश लाल एवं प्रदेश संगठन मंत्री अमित कुमार सिंह  एवं प्रदेश सचिव dayasanker यादव एवं masuri शहर अध्यक्ष भरत लाल एवं masuri महिला अध्यक्ष babita बेलवाल एवं महामंत्री पूजा ढींगरा एवं उपाध्यक्ष सुशीला देवी  एवं संयुक्त सचिव पूजा राजमंडी एवं संगठन मंत्री अजय कुमार एवं शहर कोषाध्यक्ष दीपक टम्टा एवं mukesh मेहर एवं नारायण सिंह मेहरा एवं सुनील भट्ट एवं रणवीर चौहान एवं अंजुल उपाध्याय  एवं महिपाल राठौर एवं देवेंद्र असवाल एवं प्रदीप रावत  एवं विनोद सिंह रावत एवं डॉ अमित भट्ट एवं indu माताजी एवं sushil विलियम एवं दीपक गवाड़े एवं प्रदेश उपाध्यक्ष dhirendr गांधी आदि अन्य सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *