निरीक्षण कर लिए 9 खाद्य सामग्री के सैंपल, जांच के लिए भेजे

चमोली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर त्योहारी सीजन में खाद्य संरक्षा विभाग ने जनपद के बाजारों में सघन निरीक्षण अभियान शुरू किया है। सहायक आयुक्त अमिताभ जोशी ने बताया कि अब तक ग्वालदम, नारायणबगड़, चमोली और गोपेश्वर बाजारों में निरीक्षण कर 9 प्रतिष्ठानों से खाद्य सामग्री के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को सफाई बनाए रखने और कालातीत सामग्री का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। अभियान में तहसील प्रशासन और पूर्ति विभाग की टीमें भी शामिल रहीं। खाद्य सुरक्षा जांच का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।