राजस्व प्रशासन में पारदर्शिता और समयबद्ध निस्तारण पर जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में राजस्व, परिवहन, पूर्ति, आबकारी आदि विभागों की कार्यप्रगति और राजस्व वसूली की स्थिति पर विस्तृत समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को राजस्व प्रशासन में पारदर्शिता और जनसेवा के मामलों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र, सीएम हेल्पलाइन व पेंशन देयकों के मामलों को प्राथमिकता से निपटाने पर बल दिया। उन्होंने राजस्व वसूली, खनन, आबकारी व परिवहन विभागों के साथ समन्वय कर लंबित वसूली को शीघ्र पूरा करने को कहा। जिलाधिकारी ने स्कूलों, अस्पतालों और राशन दुकानों की नियमित जांच, दूरस्थ क्षेत्रों में सिलेंडर वितरण की निगरानी और ई-ऑफिस व्यवस्था को मजबूत करने के भी निर्देश दिए। साथ ही आपदा प्रबंधन, बिजली, पानी व सड़क सुधार कार्यों में त्वरित कार्रवाई करने को कहा। बैठक में एडीएम अनिल गर्ब्याल, एएसपी अनूप काला, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी, उपजिलाधिकारी नूपुर वर्मा समेत सभी तहसीलदार, विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।