वैश्विक संस्कृति प्रेम शांति सद्भावना अभियान और नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान का हुआ शुभारंभ
DESK THE CITY NEWS
श्रीनगर गढ़वाल। ब्रह्मा कुमारीज की ओर से रविवार को श्रीनगर में वैश्विक संस्कृति प्रेम शांति सद्भावना अभियान और नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान का शुभारंभ हुआ। जिसमें विमल बहुगुणा ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियां दी, आचार्य अंकित पांडे एवं तबला वादक, आयुष सामंत ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी, हिमाचल की आवाज पुनीत मेहता ने अपने गीतों से सभी के मन में मन को आनंदित कर दिया।
इस मौके पर ब्रह्मा कुमारीज मुख्यालय माउंट आबू से पधारे बीके सतीश भाई एवं बीके नितिन भाई ने अपने सुंदर गीतों से सभी के चेहरे पर मुस्कान ला दी। इस दौरान अहमदाबाद विमान हादसे एवं केदारनाथ के हेलीकॉप्टर क्रैश में हताहत हुए व्यक्तियों की आत्मशांति की प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी चंद्रिका दीदी ने कहा कि सबसे पहले अपने आप को प्रेम करना होगा सम्मान देना होगा हम हर एक अपने लिए भी वीवीआईपी हैं, अपने से प्यार करें अपने से नफरत ना करें हम सब अपने आप में यूनिक एक इंसान के जैसा दूसरा इंसान में कोई नहीं अगर हम अपने को दूसरों से कंपेयर करते हैं तब हमारे अंदर अशांति आई हर एक को अपने को हीरो एक्टर की तरह समझ कर अपना रोल प्ले करना है शांति हमारा स्वधर्म है स्वयं को आत्मा के बदले शरीर समझने से आज हमारे मन में अशांति बढ़ गई। इस दौरान बीके प्रेम दीदी, पंडित हेमंत गुरु महाराज, विधायक विनोद कंडारी, ब्रह्माकुमारी पूनम बहन, ब्रह्मा कुमार मेहरचंद, बीके नीलम एवं बीके सरिता बहन आदि उपस्थित थे।