हरबर्टपुर, सेपियंस विद्यालय हरबर्टपुर में कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए कैरियर संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें दून बिजनेस स्कूल, में कार्यरत ग्रूप डीन की ओर से डॉ. निखिल कुलश्रेष्ठ ने बच्चों को पढाई प्रति एकाग्रता बनाए रखने का गुण बताया।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात आने वाली समस्याओं संबंधित मार्गदर्शन तथा प्रोत्साहन देना था। इस विषय के संबंध में डॉ निखिल कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों को उनके विषयों में आने वाली चुनौतियां के बारे में समझाया तथा उन्हें पढ़ाई के प्रति एकाग्रता बनाए रखने के गुण भी बताए। उन्होंने विद्यार्थियों को सटीक उदाहरणों द्वारा तनाव, कुंठा, चिंता और अवसाद जैसी स्थितियों से निपटने के लिए भी मार्गदर्शित किया। कार्यशाला के अंत में विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तर के माध्यम से अपने मन में उठने वाली शंकाओं का भी समाधान किया।
विद्यालय प्रधानाचार्या रश्मि गोयल ने इस प्रकार की ज्ञानवर्धक कार्यशाला के आयोजन हेतु डॉ निखिल कुलश्रेष्ठ का सादर धन्यवाद किया। इस कार्यशाला में उप प्रधानाचार्या गीता नेगी, आशा गोसाई, सचिन पंवार, मीनाक्षी सैनी, सुशांत, शालिनी बिंजौला, ग्यासुद्दीन तथा शिवम गुप्ता उपस्थित रहे।