हमारे संवाददाता : दिनांक 11 जून 2023
उत्तराखंड में पर्यटक स्थलों का हुआ जाम से हाल बेहाल
-गर्मी बढ़ते ही अब पर्यटक उत्तराखंड की वादियों का रुख कर रहे हैं।
-रविवार को चारधाम यात्रा और वीकेंड के चलते हरिद्वार में चारों और भारी जाम लग गया
हरिद्वार। चारधाम यात्रा और मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ते ही अब पर्यटक उत्तराखंड की वादियों का रुख कर रहे हैं। हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल, मसूरी और चकराता, हर हिल स्टेशन पर्यटकों से पटा हुआ है। चारधाम यात्रा अपने चरम पर है। रविवार को चारधाम यात्रा और वीकेंड के चलते हरिद्वार में चारों और भारी जाम लग गया। जाम के कारण ऐसी स्थिति बनी की सारी की सारी व्यवस्थाएं धरी की धरी रह गई। धर्मनगरी में कई किमी लंबा जाम लग गया। जिसको खुलवाने में घंटों लग गए।
भीषण गर्मी के साथ जाम के चलते यात्री और स्थानीय लोग परेशान, पटरी से उतरी यातायात व्यवस्था
रविवार को एक बार फिर से धर्मनगरी में वाहनों का अत्यधिक दबाव बढ़ जाने के कारण सड़कें जाम रही। जगह-जगह लगने वाले जाम के चलते पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों को भी समस्या का सामना करना पड़ा। भीषण गर्मी के साथ जाम के चलते यात्री हलकान रहे। चारधाम यात्रा तथा पर्यटन काल में यातायात को सुचारू बनाने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान भी लागू किया है। मगर, पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी यातायात व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है। हाईवे से लेकर बाजारों और आवासीय क्षेत्र की गलियों में भी वाहनों की कतारें लग रही हैं। पुलिस यातायात प्लान के मुताबिक वाहनों को मुख्य तिराहे और चौराहों से डायवर्ट तो करती है, मगर, गूगल मैप के चलते पर्यटक आवासी कालोनियों और आंतरिक मार्गों पर अपने वाहन मोड़ देते हैं। जिससे आंतरिक मार्गों पर भी जाम के कारण स्थानीय नागरिकों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है।
घंटों जाम में फंसे रहे यात्री
रविवार को भी धर्मनगरी में लगे जाम में यात्री कई घंटों तक फंसे रहे। जिससे उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा पड़ रहा है। चारधाम यात्रा और वीकेंड होने के कारण बाहरी राज्यों से भी धर्मनगरी में लाखों की तादाद में यात्री पहुंच रहे हैं। जिसकी वजह से आज हरिद्वार में जाम की स्थिति बनी हुई है। जाम को हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी रही है।
हरिद्वार में सभी वाहनों की पार्किंग फुल
चारधाम यात्रा के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवभूमि में आ रहे हैं। जिसके चलते हर ओर जाम ही जाम नजर आ रहा है। आलम ये है कि हरिद्वार में वाहनों की सभी पार्किंग फुल हो गई है। हांलाकि पुलिस प्रसाशन का कहना है कि उनके द्वारा जाम से निपटने के लिए इंतजाम किए गए हैं। लेकिन सारी की सारी व्यवस्थाएं धड़ाम हो गई।
चंद किलोमीटर की दूरी तय करने में उन्हें घंटों लग गए
रविवार को हरिद्वार-दिल्ली-देह रादून हाईवे पर जबरदस्त जाम लगा। उत्तरी हरिद्वार से बहादराबाद तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हरकी पैड़ी के सामने की तरफ कई किलोमीटर लंबे जाम में यात्री फंसे। चंद किलोमीटर की दूरी तय करने में उन्हें घंटों लग गए।