हरिद्वार संवाददाता सुरेंद्र सैनी, 17 मई 2022
क्या है मामला ?
काँग्रेस ने चंपावत के उपचुनाव हेतु एक स्टार प्रचारकों की सूची आज जारी की है। जिसमें हरिद्वार के सीनियर वरिष्ठ नेताओं को जगह न मिलने से विरोध के स्वर उठने लगे है।
कांग्रेस नेताओं ने उठाए विरोध के स्वर
काँग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ समीर सिंह ने कहा कि काफी समय से कांग्रेस पार्टी में प्रचलन चल रहा है। कि कांग्रेस के शीर्ष नेता, ऐसे जिम्मेदार व्यक्तियो को कभी जिम्मेदारी नही देते, जिनमें काम करने की क्षमता होती है और जो उसका सही से निर्वाहन कर सकते है।
बल्कि उसके उलट ऐसे कर्णप्रिय या चापलूसी करने वाले व्यक्तियों को संगठन में जगह दी जाती है जिन लोगों का जमीन पर कोई आधार ही नही है।
कांग्रेस के जिला महासचिव आशीष शर्मा का कहना है चंपावत में हम मुख्यमंत्री के सामने चुनाव लड़ने जा रहे है। जिसको कांग्रेस को गंभीरता से लेना चाहिए। हम कोई गली मोहल्ले के चुनाव नही लड़ रहे। क्योंकि आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से जो सूची जारी की गई है। उसमें हरिद्वार से सतपाल ब्रह्मचारी का नाम तो स्वीकार्य है। लेकिन उस सूची में जिन बच्चों के नाम दिए गए है वह कर्मठ कार्यकर्तओं का अपमान है और उनकी भावनाओं की अनदेखी है।
सब चंगा सी, कांग्रेस के शीर्ष नेता जो करते है वो अच्छा करते है।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव आशीष गोस्वामी व कांग्रेस नेता हरीश साहनी का कहना है कि हो सकता है कि प्रदेश नेतृत्व ने उन बच्चों में कोई योग्यता देखी हो जिस कारण उन्हें स्टार प्रचारकों की सूची में महत्वपूर्ण स्थान दिया है। उनका कहना है कि शीर्ष नेतृत्व जो करता है वह अच्छा ही करता है।
प्रदेश संगठन महासचिव ने जारी की सूची
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जो प्रदेश संगठन महासचिव है उन्होंने अपने चहेतों को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल करवाया है। जबकि जो शिवालिक नगर से हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए एक ऐसे नेता है जिनका जमीन पर कोई आधार नही है। दूसरे कुछ ऐसे बच्चों के नाम दिए है जिनको शहर में कोई जानता तक नही। इसलिए कांग्रेस रसातल में जा रही है।