हमारे संवाददाता, 7 मई 2022 ।
हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में अजगर का बच्चा मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि खड़खड़ी के रामगढ़ क्षेत्र में बच्चे सड़क पर खेल रहे थे। खेलते-खेलते बच्चों ने पास ही पड़ी टूटी हुई कुर्सी पर बैठने की कोशिश की तो वहाँ जोर से हलचल हुई।
बच्चों ने शोर मचाया तो स्थानीय निवासी ईश्वर, सुनील, कृष्णा आदि दौड़ कर आये और देखा तो उन्हें अजगर का बच्चा दिखाई दिया। जिस पर उन्होंने अजगर के बच्चे के ऊपर कपड़ा डाल दिया जिससे वह इधर उधर कहीं भाग न जाए।
और उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिस का संज्ञान लेते हुए वनकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और अजगर के बच्चे को प्लास्टिक बैग में पकड़कर ले गए। जिससे सड़क पर खेल रहे बच्चों व स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली तथा वन विभाग की टीम का आभार प्रकट किया जो सूचना के तुरंत बाद मौके पर पहुचे व लोगों को भय के माहौल से मुक्त किया।