Haridwar: हरिद्वार की रोशनाबाद कचहरी में लंबे समय से प्रैक्टिस कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद आनंद का लंबी बीमारी के चलते हुए देहांत हो गया है। उन्होंने अंतिम सांस जौलीग्रांट अस्पताल में ली। उनके निधन ने कचहरी में शोक छा गया। न्यायिक प्रणाली से जुड़े सभी ने कंडोलेंस करते हुए अधिवक्ता को श्रद्धांजलि दी।
बहादरपुर जट्ट निवासी अधिवक्ता विनोद आनंद गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। इनके दो बच्चे हैं, पुत्र आशीष आनंद और पुत्री विदूषी आनंद अधिवक्ता है, दोनों ही रोशनाबाद कचहरी में प्रैक्टिस कर रहे हैं। बीमारी होने से उनका इलाज जौलीग्रांट अस्पताल में चल रहा था। इलाज के बावजूद उनका स्वास्थ्य बिगड़ता चला गया। इलाज के दौरान बृहस्पतिवार की सुबह को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना आते ही उनके परिवार, ग्राम के साथ हरिद्वार की सभी कचहरी में शोक छा गया।
बार एसोसिएशन के सचिव अनुराग चौधरी ने दुख जताया। उन्होंने बताया कि कहचरी में अवकाश कर दिया गया। कहचरी के अधिवक्ता शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं, शोक सभा में अध्यक्ष विश्व बंधु बाली, लोकेश दत, विपिन द्विवेदी, नीरज कुमार उर्फ वीर गुर्जर, हन्नी शर्मा, अभिषेक भारद्वाज, दीशांत भारद्वाज, वरुण बालियान, शोपिन चौधरी, हितेश चौधरी, रजत जैन, अमित कश्यप आदि ने शोक जताया।