युवक पर जानलेवा हमला करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
देहरादून। 7 सितंबर को सुजाता क्षेत्री पत्नी गजेन्द्र क्षेत्री निवासी कुम्हार मंडी, ईदगाह, थाना कैंट ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया कि कुछ युवकों ने उनके पुत्र पर मारपीट करते हुए जानलेवा हमला किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कैंट में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम गठित कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया और संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। पुलिस प्रयासों के परिणामस्वरूप गुरूवार को घटना में शामिल अभियुक्त प्रथम ठाकुर पुत्र सूरत ठाकुर निवासी- 92 राजीव कॉलोनी, गोविंदगढ़, देहरादून, हाल निवासी- खुड़बुड़ा मोहल्ला, प्रकाश नगर, देहरादून को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के आधार पर अन्य दो वांछित अभियुक्त जय और शिब्बू की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विनयता चौहान, कांस्टेबल मनोज आदि शामिल थे।