क्षेत्रवासियों ने हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के सचिव का किया घेराव
हरिद्वार संवाददाता दिनांक 13 जनवरी 2023
नई बस्ती भीमगोडा में जगह जगह पर मोबाइल टावर लगाने के विरोध में आज क्षेत्र की जनता ने हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव का घेराव किया।
गुस्साए लोगों ने एचआरडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। क्षेत्र में दो जगह पर मोबाइल टावर लगाए जा रहे हैं जिससे क्षेत्र में हृदय व मानसिक बीमारी होने की आशंका है। क्षेत्रवासी उक्त दोनों टावरो को हटवाने के संबंध में पूर्व में भी कई बार विकास प्राधिकरण को पत्र दे चुके हैं परंतु प्राधिकरण द्वारा कोई ठोस कार्यवाही ना करने पर आज जनता ने एचआरडीए का घेराव किया।
जिस पर एचआरडी के सचिव उत्तम चौहान ने तत्काल प्रभाव से संबंधित अधिकारियों को जांच करने के आदेश पारित कर दिए हैं एवं टावर के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है। आश्वासन दिया है कि जल्द ही उक्त टावर को हटवा दिया जाएगा। सामाजिक कार्यकर्ता अनिकेत गिरी ने बताया क्षेत्र में इस तरह से पूर्व में भी एक बार टावर लगवाया गया था जिसका विरोध करने के उपरांत उसको हटा दिया गया था। यह मामला बहुत ही गंभीर है और क्षेत्र की जनता उक्त टावर लगाने के विरोध में है। यदि यह टावर नहीं हटता तो क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर हम यहां पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा नेता वेदांत उपाध्याय ने बताया है कि एक मोबाइल टावर विद्यालय के अंदर लगाया जा रहा है जिसमें छोटे-छोटे बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं और आसपास के क्षेत्रवासियों को भी इस टावर से काफी दिक्कतें हैं। यदि कोई बीमारी (कैंसर) या महामारी का रूप फैलता है तो यह एक गंभीर समस्या होगी। वार्ड नंबर 6 के पार्षद कैलाश चंद्र भट्ट ने कहा कि वह निरंतर जनता के साथ मिलकर उक्त टावर को हटना आने के लिए प्रयास कर रहे हैं और जल्द ही उसे हटवा दिया जाएगा। संबंधित विभागों में आपत्ति लगा दी गई है। इसी मौके पर उपस्थित रहे याज्ञिक वर्मा लखन लाल चौहान हिमांशु पंत राजेंद्र जोशी राहुल पाठक शुभम शर्मा भरत ठाकुर सरू चौहान प्रशांत शर्मा आदि एवं भारी संख्या में मातृशक्ति भी उपस्थित रहीं।