बिग अपडेट : हरिद्वार पुलिस पर हुआ पथराव, इसलिए हुआ माहौल गर्म और ऐसे दिया क्षेत्रवासियों ने घटना को अंजाम : जानिए पूरी घटना का पल पल का अपडेट

हमारे संवाददाता दिनांक 12 जून 2023
हरिद्वार पुलिस पर पथराव, दो इंस्पेक्टर समेत कई पुलिस कर्मी घायल
बेलड़ा गांव में भारी संख्या में पहुंचे लोग और पुलिस बल तैनात, पुलिस नहीं भांप पाई मंसूबे
हरिद्वार। हरिद्वार जनपद के रुड़की कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ा गांव निवासी युवक की मौत हो जाने के मामले में ग्रामीणों पर गांव में पहुंची पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसमें दो कोतवाली के प्रभारी समेत कई पुलिस कर्मी घायल हो गए।
मामले को गंभीरता से लेते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है। वहीं, गांव में भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। जिसका अनुमान पुलिस और एलआईयू नहीं लगा सकी।
रुड़की कोतवाली के क्षेत्र के बेलडा गांव में दलित युवक की संदिग्ध मौत के मामले में ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली का घेराव किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि पंकज रुड़की में मित्तल टेंट हाउस के यहां काम करता है। सोमवार की रात को वह बाइक से अपने काम करके गांव जा रहा था।
इस दौरान रास्ते में कुछ लोगों ने गोबर से लदी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर रखी थी, इसे हटाने को लेकर जब कहा गया तो उस पर सरियों से हमला कर दिया। जिसमें उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि हत्या को हादसा दिखाने का प्रयास किया गया और बाइक पर ट्रैक्टर ट्राली चढ़ाई गयी। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग करते रहे।

ग्रामीणों कहना है की इसके पीछे गांव के कुछ दबंग लोग हैं। वहीं पुलिस ग्रामीणों को समझाने-बुझाने में लगी रही। पुलिस ने गोबर लदी ट्राली भी कब्जे में ली है। कोतवाली में भीड़ बढ़ने पर आसपास के थानों से पुलिस बल बुलाया गया। एएसपी निहारिका तोमर भीड़ को समझाने का प्रयास करती रहीं।
इसके बाद दोपहर को गांव में भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और इसी बीच वहां पर पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस बल के पहुंचने पर ग्रामीणों ने अचानक से पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया। जिसमें भगवानपुर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण और मंगलौर कोतवाल मनोज मैनवाल घायल हो गए। जिनका इलाज सिविल अस्पताल रुड़की में चल रहा है।
इनके अलावा कई पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं। मामले को लेकर पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और गांव में एहतियातन भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *