हरिद्वार संवाददाता कालू वर्मा दिनांक 30 जनवरी 2023
मां भागीरथी लघु व्यापार रेहड़ी पटरी खोखा एसोसिएशन के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें जनता की समस्याएं के समाधान हेतु लघु व्यापारियों की प्रदेश अध्यक्ष मंजूल तोमर ने कहा प्रशासन ने जो घाट गोद लिए हैं वह बहुत सराहनीय कार्य है वह बधाई के पात्र हैं मगर जो लघु व्यापारी बरसों से घाटों पर फुल प्रसाद बेचकर अपना जीवन यापन करते थे आज रोजी रोजगार का संकट उन व्यापारियों के लिए आ खड़ा हुआ है बरसों से लघु व्यापारियों के द्वारा अपने रोजगार को किया गया मगर आज घाटों को उजाड़ा जा रहा है जिस से रोजी रोजगार का संकट छा गया है घाटों की सफाई कराने में लघु व्यापारियों का ही बहुत बड़ा योगदान है
अगर लघु व्यापारियों को घाटों से उजाड़ा जाएगा उनका जीवन यापन कैसे होगा और अपने बच्चों का पालन पोषण कैसे करेंगे क्योंकि प्रशासन ने घाट गोद लिया है लघु व्यापारियों को गोद नहीं लिया इसलिए प्रशासन अपना काम करें और लघु व्यापारियों को दो वक्त की रोजी रोजगार करने दे लघु व्यापारियों को उजाले नाइसमें शामिल रामपाल विशाल दीपू मेहरा चंद प्रकाश टूटी सनी शिवम रोहित अरुण धारा आशु गुप्ता नन्हे गुड्डी राजपूत रानी मानी गुड़िया विमला विमलेश रीना दीपा सरस्वती कमला अनीता शर्मा चांदनी पुष्पा गंगा गीता शांति सोना आदि शामिल है