प्रेमनगर आश्रम में 13 और 14 अप्रैल को दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन  

 हमारे संवाददाता: 11 अप्रैल 2023

मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा दो दिवसीय वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन।

हरिद्वार, 11 अप्रैल।  सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से धार्मिक और सामाजिक संस्था मानव उत्थान सेवा समिति तथा श्री प्रेमनगर आश्रम, हरिद्वार द्वारा देश के विभिन्न सामाजिक क्षेत्र जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, राष्ट्रीय उत्थान, प्राकृतिक आपदा तथा सांस्कृतिक विकास हेतु समय-समय पर कार्यक्रम करती रहती है। इसी श्रृंखला में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी वैसाखी महोत्सव के अवसर पर तीन दिवसीय सद्भावना सम्मेलन(13 से 15 अप्रैल) तथा दो दिवसीय वृहद रक्तदान शिविर का भी आयोजन दिनांक 13 व 14 अप्रैल, 2023 को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक श्री प्रेमनगर आश्रम के प्रांगण में किया जा रहा है। इसी क्रम में 13 अप्रैल को अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एम्स) दिल्ली तथा 14 अप्रैल को अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (ऋषिकेश) के सौजन्य से वृहद रक्तदान शिविर किया जा रहा है, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से सद्भावना सम्मेलन में पधार रहे भक्त समुदाय व आगंतुक इस शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान करेंगे।

प्रेसवार्ता के दौरान संस्था के राष्ट्रीय प्रभारी महात्मा हरिसंतोषानन्द जी ने कहा कि सर्वविदित है कि रक्तदान, महादान होता है। दूसरों को जीवनदान देना यह सबसे बड़ी सेवा है और मानव कल्याण हेतु नर सेवा ही नारायण सेवा है। महात्मा जी ने सम्मानित सभी पत्रकार बंधुओ का आभार जताया और शिविर में समय से आने का निमंत्रण दिया।

कार्यक्रम के दौरान आनंदी प्रसाद(सेक्रेटरी, मानव उत्थान सेवा समिति), रामणिक भाई (सेक्रेटरी,  प्रेमनगर आश्रम), पवन भाई(प्रबंधक,  प्रेमनगर आश्रम), वरिष्ठ महात्मा कमलेशानंद जी, वरिष्ठ महात्मा तारकेश्वरानन्द जी, मुकेश जोशी(अध्यक्ष, गढ़वाल महासभा), प्रमोद डोभाल(महामंत्री) और सतीश जिंदल सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *