थत्यूड़ में पैलेटिव केयर दिवस पर भावनात्मक आयोजन, संवेदना प्रोजेक्ट ने जीता दिल

सेवा, सहयोग और संवेदनाओं का अनोखा संगम
थत्यूड़। सोमवार को विश्व पैलेटिव केयर दिवस के अवसर पर डीआरसी ढाणा में संवेदना प्रोजेक्ट के तत्वावधान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ के प्रभारी डॉ. मनीष भारती, डॉ. फूलदास, लैंडौर कम्युनिटी हॉस्पिटल से डॉ. जार्ज एवं डॉ. सैरेन सहित नव-निर्वाचित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत एवं पुष्पमाला पहनाकर किया गया। इसके पश्चात संवेदना टीम की ओर से उन परिवारों को स्मरण किया गया जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। श्रद्धांजलि स्वरूप उनके परिजनों को स्मृति-फ्रेम भेंट किया गया और सभी ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ. मनीष भारती ने संवेदना प्रोजेक्ट के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग इस जनहितकारी कार्यक्रम में हरसंभव सहयोग करेगा। वहीं महिला आरक्षी सोनम ने पुलिस विभाग की ओर से प्रोजेक्ट की सराहना की और उपस्थित लोगों को साइबर सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां दीं।
लैंडौर कम्युनिटी हॉस्पिटल की डॉ. सैरेन ने बताया कि पैलेटिव केयर प्रोग्राम पिछले दो वर्षों से संचालित हो रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन मरीजों तक पहुंचना है जो अस्पताल नहीं आ सकते। हमारी टीम ऐसे लोगों को घर-घर जाकर चिकित्सा व सहयोग प्रदान करती है।
कार्यक्रम में संवेदना प्रोजेक्ट मैनेजर राजकुमार ने पैलेटिव केयर की विस्तृत जानकारी साझा की और इसके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संवेदना का लक्ष्य मानसिक, शारीरिक और सामाजिक रूप से कमजोर वर्गों की मदद करना है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित संवेदना प्रोजेक्ट की पूरी टीम, पुलिस विभाग और स्थानीय गणमान्यजन उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम का माहौल संवेदना और सेवा की भावना से ओतप्रोत रहा।
 एवं कार्यक्रम का सुंदर संचालन वीरेंद्र थापा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *