डोईवाला में किसानों के धरने को समाजवादी पार्टी ने दिया समर्थन

भाजपा सरकार की तानाशाही के विरोध में धरने कर बैठे किसान
डोईवाला में किसानों के धरने में पहुंचे  समाजवादी पार्टी के नेता
हमारे संवाददाता दिनांक 28 अगस्त 2023
डोईवाला। संयुक्त किसान मोर्चे का टाउनशिप योजना के खिलाफ लगातार चल रहे धरने पर किसानों को समाजवादी पार्टी की और से समर्थन दिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. सत्यनारायण सचान, युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव आशीष यादव, फुरकान अहमद, पूर्व जिला अध्यक्ष देहरादून विजय यादवाल, अनिल खेड़ा, किसान नेता अवतार सिंह आदि ने पहुँच कर समर्थन दिया।
किसानों क़ो सम्बोधित करते हुए संयुक्त किसान मोर्चे के संयोजक ताजेंद्र सिंह नें कहा की आज किसानों की बद किस्मती है की सत्ता मे बैठे लोग किसान विरोधी तो है ही साथ साथ वह कॉरपोरेट घरानो के दबाव मे इतना ज्यादा है कि किसानों पर दमनकारी नीतियों क़ो अपना रहे है। यही कारण है कि किसानों के खिलाफ लगातार फैसले लिये जा रहे है और अगर किसान इस लोकतान्त्रिक देश मे अपनी आवाज उठाना चाहती है तो उन पर दमनकारी नीतियाँ अपना कर झूठे मुकदने किये जा रहे हैं। सरकार कि इस दमनकारी नीतियों से पता चलता है कि सरकार कितनी बोखलाहत मे है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. सत्यनारायण सचान नें कहा कि सरकार कितना भी जुल्म किसानों पर कर लें लेकिन इस लोकतान्त्रिक देश मे किसानों कि आवाज क़ो नहीं दबा सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों कि एक मात्र आजीविका का स्रोत डोईवाला गन्ना मिल क़ो बेचकर पूंजीपतियों के हवाले करना चाहती है जो सरासर किसानों के साथ धोखा है। राज्य सरकार क़ो एक दमनकारी सरकार बताते हुए कहा कि किसानों पर झूठे मुकदमे कराकर उनकी आवाज क़ो नहीं दबा सकती और किसान लगातार सरकार कि किसान विरोधी नीतियों से लडता रहेगा चाहे सरकार कितने भी मुकदमे क्यों न कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *