डेरा बाबा जोध सचियार का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया

हरिद्वार संवाददाता, कालू वर्मा : 2 जून 2022

डेरा बाबा जोध सचियार आश्रम हरिद्वार में उनका जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बाबा के जन्मदिन के शुभ अवसर पर बाबा जी के वंशज व श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लिया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।


इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि इस संस्था से हमारे पुराने संबंध है। उन्होंने कहा कि बाबा जोध सचियार के प्रारंभिक दौर से जुड़ा हूँ । मदन मोहन ने कहा कि हरिद्वार में देश भर के लोगो के आश्रम है ।हरिद्वार में 12 साल में कुम्भ होता है। सभी कुम्भ करवाने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार की आस्था इतनी बड़ी है कि 40 लाख से अधिक लोग स्नान करते है।


प्रदेश अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा कि 2010 के कुम्भ में 2 दिन में 2 करोड़ से अधिक लोगो ने पुण्य स्न्नान किया। उन्होंने कहा कि बाबा जोध सचियार के जन्मदिन के अवसर पर सभी बाबा जी के बताए रास्ते पर चल कर प्रेरणा ले।

बाबा जोध सचियार जी के जन्मदिन अवसर पर महामंडलेश्वर माता जी करुणागिरी जी पहुंची । माता जी ने अपनी ओजस्वी वाणी से संगतों को निहाल करते हुए कहा कि शरीर की खोज में इंसान एक अजीब सी खोज करना चाहता है ।लेकिन जिस गंगा तट पर आप बैठे हैं गंगा मैया की डुबकी में अलग-अलग अनुभव होता है ।इसी तरह इंसान का जीवन भी बदलता है ।इस पावन धरती पर देवता भी तरसते है। जिस तरह गंगा जी आवरित हुई उस गंगा की एक बूंद से सभी पापों का नाश होता हैं।


उन्होंने कहा कि भारत के अंतिम गांव माना से 21 किलोमीटर चलने के बाद सतोपंत में वेद व्यास की गुफा आज भी विद्यमान है। संतो और तीर्थो में जो जायोगे आपके मन में शांति अपने आप मिलेगी।


आज इंसान मानसिक तनाव से थकान महसूस करता है।हरिद्वार से स्वर्ग जाने का रास्ता शुरू होता है।देश के किसी भी तीर्थ पर जाए सबसे पहले स्नान करो।


इस अवसर पर डेरा बाबा जोध सचियार के प्रधान विनोद भयाना ने कहा कि पिछले 2 साल कोविड के चलते जन्म दिवस नहीं मना पाए थे ।लेकिन दो साल बाद सभी बाबा जी के जन्मदिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मना रहे है । विनोद भयाना ने कहा कि हरिद्वार में भी बाबा जी का आश्रम आप सब के सहयोग से सुंदर बनाने की ओर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सभी भाइयों को बुजुर्गों के आशीर्वाद से पावन पर्व मना रहे है। इस अवसर पर स्वामी राम तीर्थ जी ने भी अपनी वाणी से साध संगत को निहाल किया।

कमेटी डेरा बाबा जोध सचियार की पूरी कार्यकारणी घोषित करते हुए प्रधान विनोद भयाना ने कहा कि उपप्रधान सोम नाथ धमीजा,सह सचिव राकेश भयाना, कार्यकारिणी सदस्य अरुण भयाना,जसपाल भयाना,कमल भयाना,रविंद्र भयाना बनाये गए।
बाबा जोध सचियार आश्रम तीन दिन तक चलने वाले इस पावन पर्व पर गुरुजी का अटूट लंगर वरताया गया।
इस अवसर पर महासचिव सुरजीत सिंह भयाना,नरेंद्र भयाना हांसी वाले,पूर्व प्रधान नरेंद्र भयाना ,अशोक भयाना,कृष्ण भयाना,वेद बठला कैशियर,मित्रसेन एलाहाबादी,सुभाष भयाना ,हरिद्वार के पार्षद विदित व सेवादार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *