संवाददाता : सुरेन्द्र सैनी / आशीष राजपूत 7 जुलाई 2022
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवेज श्री ददन पाल महोदय व अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज सुश्री अरुणा भारती के कुशल निर्देशन में थाना हाजा के ईनामी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु जीआरपी हरिद्वार पर थानाध्यक्ष श्री अनुज सिंह के नेतृत्त मे विशेष टीम गठित कर मुखबिर व सूचना तन्त्र को सक्रिय करते हुए दिनांक- 06.07.2022 को थाना जीआरपी हरिद्वार में पंजीकृत मुकदमों से सम्बन्धित ईनामी अपराधी राजा सांसी उर्फ राजवीर पुत्र भल्ला उर्फ भाल सिंह निवासी ग्राम सांडाखेडी, थाना नारनौंद, जिला-हिंसार, हरियाणा को मुखबिर की सूचना पर हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र बस अडडे से पुलिस टोम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने हेतु थाना जीआरपी हरिद्वार द्वारा पिछले 06 वर्षो से लगातार प्रयास किये जा रहे थे। जिसके क्रम मे जीआरपी हरिद्वार द्वारा अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु कई बार हरियाणा, दिल्ली व पंजाब दबिश दी गयी थी। अभियुक्त उपरोक्त ने अपने साथियो के साथ मिलकर वर्ष 2016 में रेलवे स्टेशन ज्वालापुर के पास ट्रेन मे यात्रियों के साथ लुट की घटना को अंजाम दिया था। जिसमे इसके अन्य साथियो को पूर्व मे गिरफ्तार किया गया।
लेकिन अभियुक्त पिछले 06 वर्षो से लगातार फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक कानून व्यवस्था पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा 15000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया है। अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है, जो पंजाब, दिल्ली, उ0प्र0 हरियाणा व अन्य राज्यो में अपने साथियों के साथ ट्रेनी मे यात्रियों के साथ लूटपाट कर सामान चोरी करने जैसी घटनाओ को अंजाम देता था। अभियुक्तो की गिरफ्तारी से अपराध की रोकथाम मे कमी आयेगी उक्त किये गये कार्य की पुलिस उच्चाधिकारीगणो द्वारा काफी प्रशंसा की गयी।
नाम पता अभियुक्तगण
1- राजा सांसी उर्फ राजवीर पुत्र भल्ला उर्फ भाल सिंह निवासी ग्राम खांडाखेडी, थाना नारनौंद, जिला-हिंसार, हरियाणा
गिरफ्तार टीम का विवरण
C1- अनुज सिंह (थानाध्यक्ष) जीआरपी हरिद्वार C2- उ0नि० विनोद कुमार- जीआरपी हरिद्वार
03- कानि 135 कुलदीप सिंह- जीआरपी हरिद्वार
C4- कानि0 483 पृथ्वी नेगी- जीआरपी हरिद्वार CS- कानि० 121 मनोज लिंगवाल (SCOG जीआरपी उत्तराखण्ड)