हरिद्वार संवाददाता अशरफ / बिलाल की रिपोर्ट : 16 जून 2022
युवा कांग्रेस के बहादराबाद निवासी नेता राव फरमान अली के द्वारा हिन्दू देवी देवताओं पर कथित अभद्र टिप्पणी करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमे युवक कांग्रेस के नेता ने अपने सोशल मीडिया के एकाउंट से देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की है।
जिसमे उसने मुस्लिम समुदाय के खिलाफ हो रहे कमेंटों से उत्तेजित होकर अपनी फेसबुक फ्रेंड भावना चौधरी की फेसबुक पोस्ट पर हिन्दू देवी देवताओ के लिए अनर्गल बयानबाजी कर डाली। जिसमे उक्त महिला मित्र ने उसे अपनी facebook id से ब्लॉक करते हुए उसके खिलाफ देहरादून में मुकदमा दर्ज करवाया दिया जिसकी कमेंट करने वाले युवक कांग्रेस नेता राव फरमान अली ने पुष्टि की है।
वहीं दूसरी ओर इस मामले ने और तूल पकड़ लिया है। हरिद्वार में भी भाजपा नेता विशाल राठौड़ ने मामले पर आपत्ति उठाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को पत्र सौंपकर उक्त युवक के खिलाफ FIR दर्ज किए जाने की मांग की है।
इसी कड़ी में जब मौलवी आरिफ प्रबंधक मदरसा दारुल उलूम रशीदिया ज्वालापुर से इस बारे में जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि यह वक्तव्य राव फरमान अली का स्वयं का हो सकता है। इससे मुस्लिम समुदाय से कोई लेना देना नही है। क्योंकि हमारे यहाँ आपसी भाई चारे की तामील दी जाती है आपस मे प्रेम से रहना सिखाया जाता है। हमारी कुरान शरीफ में भी सौहार्द के साथ मिलजुलकर प्यार से रहना, सभी धर्मों का समान आदर करना और ईश्वर अल्ला सब एक है यह पढ़ाया जाता है। यह नफरत की बातें करना नही। इसलिए इन जनाब के वक्तव्य से हमारा कोई सरोकार नही है। और साथ ही केंद्र सरकार को ऐसे मामलों पर कड़े कानून बनाने चाहिए जिससे कोई भी व्यक्ति ऐसा कृत्य न कर सके।
वहीं जब खबर आजतक द्वारा कांग्रेसी नेता राव फरमान अली से बात की गई तो उसने बताया कि मेरी फेसबुक फ्रेंड भावना चौधरी ने फेसबुक पर नुपुर शर्मा के साथ एक पोस्ट शेयर की जिसमें उसने लिखा था कि नूपुर जी मैं आपके साथ हूँ। जिस पर बहुत से लोगों द्वारा हमारे समुदाय व पैगम्बर के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया जा रहा था। जिससे गुस्से में आकर मैने अपना आपा खो दिया और गलत कमेंट कर बैठा ।
जिससे मेरे सुख दुख के साथी हिन्दू मित्रों में भी गलत संदेश गया। जिसके लिए मैं हृदय से माफी मांगता हूँ। आपके न्यूज़ चैनल के द्वारा भी मैं अपनी गलती पर शर्मिंदा हूँ तथा सभी लोगो से अपने किये पर माफी मांगता हूं।