औषधीय उत्पादों की गुणवत्ता एवं सुरक्षा जुड़ी होती है सीधे तौर पर पैकेजिंग मानकों से
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), देहरादून शाखा कार्यालय द्वारा यूकॉस्ट, देहरादून में बुधवार को “मानक मंथन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
इस अवसर पर बीआईएस के निदेशक श्री सौरभ तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “औषधीय उत्पादों की गुणवत्ता एवं सुरक्षा सीधे तौर पर पैकेजिंग मानकों से जुड़ी होती है। हमारा प्रयास है कि फार्मा इंडस्ट्री, परीक्षण प्रयोगशालाएं, तकनीकी विशेषज्ञ एवं नियामक संस्थाएं एक मंच पर आकर मानकों को अधिक व्यवहारिक, सुरक्षित एवं समसामयिक बनाएं। कार्यक्रम का विशेष तकनीकी सत्र बीआईएस के वैज्ञानिक सचिन चौधरी द्वारा संचालित किया गया, जिसमें उन्होंने आईएस 16011ः2012 के तकनीकी पहलुओं, विनिर्माण मानकों, परीक्षण विधियों एवं वैश्विक ट्रेंड्स पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में जीएम डीआईसी अंजली रावत नेगी, यूआईडब्लूए अध्यक्ष सुनील उनियाल, उपाध्यक्ष आईपीएस चौला, सचिव सुधीर जैन, एवं अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।