संवाददाता कालू वर्मा / दिनांक 21 अगस्त 2022
अग्निवीर भर्ती के लिये सर्टिफिकेट बनाने के मामले में एसडीएम पौड़ी द्वारा युवा काँग्रेस नेता से बदसलूकी का वीडियो सोशल मिडिया पर हुआ वायरल
अग्निवीर भर्ती में युवाओं के शामिल होने के लिये पौड़ी तहसील में प्रमाण पत्र बनवाने के लिये आवाज उठा रहे युवा काँग्रेस नेता नितिन बिष्ट से एसडीएम पौड़ी आकाश जोशी की बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हालांकि वायरल वीडियो का मात्र कुछ सेकेंड का ही हिस्सा ही “खबर आजतक” के पास पहुँचा है। जिससे पूरे घटनाक्रम के बारे में साफ़ तौर पर कुछ कहना मुश्किल है। बहरहाल एसडीएम आकाश जोशी से दूरभाष पर बात करने पर उन्होंने बताया कि आजकल अग्निवीर भर्ती के लिये युवाओं को सम्बंधित प्रमाणपत्र निर्गत करने हेतु तहसील परिसर में सुबह नौ बजे से रात एक-डेढ़ बजे तक काम किया जा रहा है।
कल रात लगभग आठ-साढ़े आठ बजे नितिन बिष्ट अपने साथियों के साथ पौड़ी तहसील परिसर के अंदर अपने साथियों के साथ धरने पर बैठकर प्रमाणपत्र बनाने के काम मे बाधा डाल रहे थे।जिस वजह से उन्हें परिसर से बाहर करने का प्रयास किया गया। एसडीएम ने बताया कि नितिन बिष्ट द्वारा उन्हें धमकी भी दी गयी और सरकारी काम मे बाधा भी डाली गयी। जिस वजह से उनके खिलाफ सम्बंधित धाराओं में एफआईआर भी दर्ज करवायी गयी है।
बहरहाल जिस भाषा और तरीके से वायरल वीडियो में एसडीएम आकाश जोशी पेश आ रहे हैं। वह एक लोक सेवक को बिल्कुल भी शोभा नहीं देता।
देखिए वीडियो
https://youtu.be/BnCJdKREu9s