-छात्रों को समर्थन देने धरने में शामिल होने पूर्व सीएम हरीश रावत की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी
देहरादून। उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत गुरुवार को अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका मेडिकल परीक्षण किया है। इसके बाद उन्हें कार्डियक विभाग में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश सिंह रावत को उल्टी और कुछ अन्य शिकायतों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, हरीश रावत से स्टाफ सूत्रों का कहना है कि वे हाथ में लगी चोट को दिखाने और एमआरआई करवाने के लिए मैक्स अस्पताल पहुंचे हैं। बता दें, उत्तराखण्ड में लगातार हो रहे भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक और अन्य गड़बड़ियों के खिलाफ बीती 9 फरवरी को बड़ी संख्या में छात्रों ने सड़कों पर प्रशासन और भर्ती विभागों के खिलाफ नारेबाजी की। किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से बचने के लिए इलाके में भारी सुरक्षाबल की तैनाती कर दी गई थी। बेरोजगार संघ ने इसके विरोध में बीती 10 फरवरी को उत्तराखण्ड बंद का ऐलान भी किया था। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी देहरादून में छात्रों को समर्थन देने धरने में शामिल हुए थे। लेकिन इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। जिसके बाद पुलिस कर्मी उन्हें उठा कर अस्पताल ले गए थे।