मसूरी संवाददाता भरतलाल दिनांक 3 सितंबर 2022
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मसूरी में शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर विवाद सहित राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मुस्लिम राज्य आंदोलनकारियों के परिवारजनों को सम्मानित भी किया।
उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान के कारण ही हमें उत्तराखंड राज्य मिला है उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने इस देश से अलग राज्य की मांग की थी उसके अनुरूप ही राज्य को आगे बढ़ाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को ग्रामीण ग्रामीण राज्य बनाने के लिए 1 साल का रोडमैप तैयार किया जा रहा है 2025 में उत्तराखंड स्थापना की रजत जयंती मना योगा तक तब तक सभी विभागों को लक्ष्य दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गढ़वाल सभा के भवन निर्माण के लिए एक करोड़ पचास लाख रुपए और धनराशि की आवश्यकता होगी तो वह भी दी जाएगी उन्होंने कहा कि फिल्म के लिए माध्यम से राज्य आंदोलनकारियों का चित्रण को इसकी व्यवस्था की जाएगी से राज्य के युवाओं को राज्य आंदोलनकारियों को दिखाया जा रहा है जा सके मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में हमारी माताओं और बहनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए प्रतिशत आरक्षण के लिए पुरजोर पैरवी की जाएगी इसके लिए सरकार उच्चतम न्यायालय जाने की तैयारी कर रही है।
आंदोलनकारी कार्यों की आरक्षण का उचित समाधान निकाला जाएगा इस अवसर पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला विधायक काशी सिंह ऐरी मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता मसूरी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल मंडल अध्यक्ष मोहन पटवाल आंदोलनकारी रविंद्र जगजीत सिंह सोनी मौजूद रहे।