हरिद्वार संवाददाता, कालू वर्मा व वासुदेव राजपूत की रिपोर्ट : 15 मई 2022
ग्रीष्मकालीन सीजन में जैसे ही छुट्टियों की घोषणा हुई वैसे ही तीर्थ स्थलों व पर्यटक स्थलों में अपार जन समूह ऐसे उमड़ते हुए दिखाई दे रहा है जैसे बरसों बाद घर से आजाद हुआ हो।
जी हाँ हम बात कर रहे है वर्तमान में चल रहे अपार जनसमूह की। क्योंकि आप जिस ओर भी जाएंगे आपको भीड़ ही भीड़ नज़र आएगी।
जब से छुट्टियों का आगाज़ हुआ है तब से हर कोई कहीं न कही छुट्टियां मनाने निकल पड़ा है इन दिनों उत्तराखंड में वैसे ही चार धाम यात्रा अपने चरम पर है। जहाँ रिकॉर्ड तोड़ भीड़ नज़र आ रही है।
वहीं यात्रा का द्वार कहे जाने वाले हरिद्वार में भी भीड़ का वो हाल है जिसे देखकर आप भी अपने दांतो तले उंगलियां चबाने को मजबूर हो जाएंगे।
हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, मसूरी, नैनीताल इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है। 2 साल बाद कोरोना से उबरकर लोग खुली हवा में सांस लेने के लिए निकले है। जिनसे अब व्यापार और व्यापारियों की चमक देखने लायक है।
मगर घंटो के जाम से घूमने का सारा मज़ा किरकिरा होता दिखाई दे रहा है। वहीं स्थानीय लोगों को भी आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जिसके चलते ख़बर आजतक आपसे अपील करता है कि कोई अति आवश्यक कार्य हो तोहि घर से बाहर निकलें वरना जाम का झाम आपको भी परेशानी में डाल सकता है। क्योंकि एक ओर जाम का सितम ओर दूसरी ओर गर्मी का अत्याचार निरन्तर लागू है।