युवा अग्नि संगठन ने आमजन की समस्याओं के निराकरण का लिया संकल्प

हरिद्वार। युवा अग्नि संगठन के विस्तार को लेकर बुधवार को मध्य हरिद्वार में वरिष्ठ नेता सोम त्यागी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई, जिसका संचालन सार्थक ठाकुर ने किया। बैठक में संगठन अध्यक्ष ऋषभ वशिष्ठ ने बताया कि संगठन का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करना और सदस्यों के सुख-दुख में शामिल होकर सामाजिक दायरा बढ़ाना है। वरिष्ठ नेता मनोज सैनी ने कहा कि नेताओं की अनदेखी और उदासीनता के कारण युवा अग्नि संगठन का गठन हुआ। ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा ने कहा कि संगठन अफसरशाही पर अंकुश लगाकर प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का समाधान करेगा। अध्यक्ष सोम त्यागी ने बताया कि संगठन शहर की बिजली, पानी और निगम जैसी समस्याओं के निराकरण के लिए आगे आएगा और जल्द ही कार्यकारिणी घोषित की जाएगी। बैठक में सैकड़ों सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की।