मोटर पुल के पास स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त में युवक की मौत

उत्तरकाशी। मंगलवार रात जोशियाडा मोटर पुल के पास एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दो लोग सवार थे। स्कूटी सवार मोर सिंह रावत अपने साथी के साथ मार्केट स्थित चाय के होटल कमलाराम नौटियाल चौक से घर लौट रहे थे।
अचानक मोटर पुल के पास स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में मोर सिंह रावत की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उनका साथी गंभीर रूप से घायल हुआ। घायल को उच्च चिकित्सा सुविधा वाले हायर सेंटर में रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत मदद पहुंचाई। घटना ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और रात में तेज रफ्तार वाहनों के प्रति चिंता बढ़ा दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।