युवा कांग्रेस ने बाइक रैली निकालकर बीजेपी पर साधा निशाना

युवा कांग्रेस ने बाइक रैली निकालकर बीजेपी पर साधा निशाना
हरिद्वार। हरिद्वार में युवा कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष कैश खुराना के नेतृत्व में दुधाधारी चौक से नगर कोतवाली तक बाइक रैली का तीसरा चरण आयोजित किया। रैली में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र और राज्य में भाजपा पर वोट चोरी कर सरकार बनाने का आरोप लगाया।
कैश खुराना ने कहा कि युवाओं से वोट डालने का अधिकार छीना जा रहा है और स्थानीय लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने प्रधानमंत्री पर रोजगार न देने का आरोप लगाया। रैली में कई युवा नेता और पार्षद शामिल रहे और उन्होंने युवाओं को सक्रिय रहने का आह्वान किया।

सुल्तानपुर आदमपुर में कांग्रेस ने निकाला पैदल मार्च
हरिद्वार। लक्सर विधानसभा क्षेत्र के सुल्तानपुर आदमपुर में रविवार को कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार पैदल मार्च निकाला। मार्च मोहम्मदपुर कुन्हारी चौक से शुरू होकर अली चौक तक गया, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “वोट चोर, गद्दी छोड़” और “लोकतंत्र बचाओ, भाजपा हटाओ” जैसे नारे लगाए। प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र रावत ने कहा कि भाजपा सिर्फ झूठे वादों का सब्जबाग दिखा रही है और युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा। हाजी तस्लीम अहमद ने लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर करने और मतदाता सूची में हेराफेरी की न्यायिक जांच की मांग की। इस दौरान पूर्व प्रधान आरिफ अली, जिला पंचायत सदस्य संजय सैनी, सतवीर चौधरी, जग्गी चेयरमैन, डॉ. उमा दत्त, धर्मपाल, इकबाल नेता, बाबू ताहिर हसन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मार्च में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *