अंकिता भंडारी हत्याकांड पर युवा कांग्रेस का हमला, “रुडमठीप।दापजं” अभियान शुरू

अंकिता भंडारी हत्याकांड पर युवा कांग्रेस का हमला, “रुडमठीप।दापजं” अभियान शुरू

देहरादून। भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखंड प्रभारी सुरभि द्विवेदी तथा राष्ट्रीय सचिव हरनीत कौर ने रविवार को कांग्रेस भवन, देहरादून में आयोजित प्रेस वार्ता में अंकिता भंडारी हत्याकांड को राज्य की अंतरात्मा को झकझोर देने वाला मामला बताया। उन्होंने कहा कि यह केवल एक आपराधिक घटना नहीं, बल्कि सत्ता संरक्षण, महिलाओं की असुरक्षा और प्रशासनिक लापरवाही का गंभीर उदाहरण है।
सुरभि द्विवेदी ने आरोप लगाया कि पीड़िता के माता-पिता की शिकायत के बजाय तृतीय पक्ष की शिकायत पर ब्ठप् जांच आगे बढ़ाना प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के खिलाफ है। उन्होंने यह भी कहा कि घटना के बाद अंकिता के कार्यस्थल पर स्थित कमरे को जल्दबाजी में ध्वस्त किया जाना साक्ष्य मिटाने का प्रयास प्रतीत होता है। साथ ही, तत्कालीन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के महिलाओं पर दिए गए असंवेदनशील बयानों को भी उन्होंने सरकार की मानसिकता का प्रतीक बताया।
प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय युवा कांग्रेस ने रुडमठीप।दापजं अभियान की औपचारिक शुरुआत की। संगठन ने स्पष्ट किया कि यह अभियान केवल सोशल मीडिया तक सीमित नहीं, बल्कि न्याय दिलाने के लिए एक व्यापक सामाजिक आंदोलन है। प्रेस वार्ता में देवेश उनियाल, सौरभ ममगाईं, स्वाति नेगी एवं मोहित मेहता भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *