मानसिक तनाव के चलते युवक ने की आत्महत्या
देहरादून। चौकी डाकपत्थर क्षेत्र में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मुनीर पुत्र इदरीश निवासी डांडा डाकपत्थर ने सूचना दी कि उसका भाई नदीम (उम्र 32 वर्ष) कमरे में बंद है और आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खोल रहा।
सूचना पर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक संदीप पंवार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया, जहां नदीम का शव छत की कुंडी से रस्सी के सहारे लटका मिला। शव को नीचे उतारकर कब्जे में लिया गया और पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों ने बताया कि मृतक लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान था और ’’पेंट का काम’’ करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।