हरिद्वार से लाई गई 3.5 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
श्रीनगर गढ़वाल। नशामुक्त अभियान के तहत श्रीनगर पुलिस टीम ने कीर्तिनगर पुल तिराहे के पास चेकिंग के दौरान हरिद्वार निवासी एक युवक को 3.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान फारुख (23 वर्ष), पुत्र इस्लाम, निवासी लंढौरा मंगलौर, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह स्मैक को लंढौरा मंगलौर से खरीदकर श्रीनगर में ऊंचे दामों पर बेचने के लिए लाया था। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली श्रीनगर में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। साथ ही उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र में इस वर्ष अब तक 7 मुकदमे दर्ज कर 8 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस टीम में म.उ.नि. भावना भट्ट, हेड कानि. मनोज कुमार, हेड कानि. हरीश जमलोकी, कानि. शोएब, कानि. मुकेश आर्य आदि शामिल थे।