07.11 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
चमोली। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देशन में ’नशामुक्त चमोली अभियान’ के तहत जनपद पुलिस ने एक और सफलता दर्ज की। चौकी गौचर प्रभारी उ.नि. मानवेंद्र सिंह गुसाईं के नेतृत्व में सिदोली मोटर मार्ग पर चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार युवक अक्षय कुमार (29), निवासी पनाई गौचर से 07.11 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 71,000 आंकी गई। अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली कर्णप्रयाग में मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि चमोली में नशे के कारोबारियों के लिए कोई जगह नहीं है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नशे से जुड़ी जानकारी साझा करें, उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।