दो सौ से अधिक छात्र संख्या वाले स्कूलों में भी पढ़ाया जाएगा योग: डॉ. धन सिंह
DESK THE CITY NEWS
श्रीनगर गढ़वाल। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने गुरुवार को कालियासौड में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में उनके द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों को साझा किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ भारत की परिकल्पना के सपने को साकार करने के लिए वह और उनकी सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। डॉ.रावत ने बताया कि उनके द्वारा विश्व में सबसे पहले उत्तराखंड में योग को वैलनेस सेंटर में प्रारंभ किया गया एवं राजकीय महाविद्यालयों में भी योग की शिक्षा प्रारंभ करने की प्रक्रिया गतिमान है और अब वह जिन स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या दो सौ से अधिक है उनमें भी योग की शिक्षा को पढाने और सिखाने की योजना बना रहे हैं इससे छात्र-छात्राएं बचपन से ही योग को सीखेंगे और जीवन भर स्वस्थ रहेंगे साथ ही अपने घर वालों को भी योग की विधाएं सिखा कर संपूर्ण परिवार को स्वस्थ रख सकेंगे। इस अवसर पर योग संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश भट्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल, धारी देवी मंदिर के पुजारीगण आदि लोग मौजूद रहे।