तुंगेश्वर महादेव मंदिर में सिखाया गया योग एवं वेद पुराण
अगस्त्यमुनि। अनुसूया प्रसाद बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि की नमामि गंगे समिति द्वारा राज्य स्वच्छ गंगा मिशन नमामि गंगे उत्तराखंड के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग दिवस से पूर्व रविवार को तुंगेश्वर महादेव मंदिर ग्राम-त्यूंग में योगाभ्यास शिविर के साथ ही वेद-पुराण एवम् इतिहास में नदियों के संरक्षण की अखंड परंपरा पर आधारित संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.के. सी. दुदपुडी ने तुंगेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी पुरी को अंगवस्त्र भेंट कर किया साथ ही उन्होंने योग का महत्त्व एवम् जलस्रोतों के संरक्षण के लिए ग्राम वासियों को जागरूक किया। इस मौके पर प्राध्यापिका डॉ. दीप्ति राणा द्वारा विश्व की अनेक सभ्यताओं के विकास में नदियों के अक्षुण्ण योगदान की विस्तृत जानकारी दी गई एवम् स्वच्छता के महत्त्व पर चर्चा की गई। इस दौरान डॉ. सतीश तिवारी, योगाचार्य गणेश भट्ट, नोडल अधिकारी डॉ. ममता भट्ट, डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. ममता थपलियाल, शर्मिला आदि उपस्थित थे।