डीएम के आश्वासन के बाद थाना अध्यक्ष को हटाने को लेकर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल का धरना स्थगित 

डीएम के आश्वासन के बाद थाना अध्यक्ष को हटाने को लेकर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल का धरना स्थगित 

उत्तरकाशी। बडकोट एन एच यमुनोत्री बड़कोट थाने के सामने शुक्रवार को 10 बजे से रात 8 बजे तक बंद रहा। यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने पालिकाध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख/समर्थकों के साथ जाम लगाकर थाने के गेट के सामने धरना/प्रदर्शन कर पुलिस/प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। विधायक का आरोप है थानाध्यक्ष बड़कोट द्वारा भाजपा नेता के इशारे पर गरीबों का उत्पीड़न किया जा रहा है। बीते 3 सितम्बर की देर रात्रि एक गरीब युवक को जबरन घर से उठा लाकर उसके साथ मारपीट की गई है। जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं है। देर शाम करीब 8 बजे डीएम के आश्वासन के बाद शनिवार 10 बजे तक धरना स्थगित किया। साथ ही थानाध्यक्ष को नहीं बदलने पर शनिवार को गाजे/बाजे के साथ धरना/प्रदर्शन फिर शुरू करने की चेतावनी दी है। इस दौरान पालिकाध्यक्ष बड़कोट विनोद डोभाल कुतरू और ब्लॉक प्रमुख नौगांव प्रतिनिधि अजवीन पंवार, समाजसेवी कपिल देव रावत सहित समर्थक/पीड़ित के परिजन रहे।

“प्रशासन/पुलिस का आश्वासन मारपीट करने वाले 3 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। साथ ही थानाध्यक्ष बड़कोट का अन्यत्र तबादल करने की बात कही गई। यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने कहा की शनिवार 10 बजे तक कारवाई अमल में नहीं लाई गई तो थाने के सामने गाजे/बाजे के साथ धरना/प्रदर्शन किया जाएगा”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *