दिव्यांग दिवस पर जगह-जगह आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगों को मिला सम्मान

देहरादून/हल्द्वानी। विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय दक्षता पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिव्यांगजन प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि, मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं मानपत्र प्रदान किए।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिवस केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि उन असाधारण व्यक्तियों को सम्मान देने का अवसर है जिन्होंने चुनौतियों को अवसर और संघर्षों को प्रेरणा में बदलकर समाज को दिशा दी है। उन्होंने कहा कि “दिव्यांगता शरीर में हो सकती है, लेकिन सपनों में नहीं”, और आज हमारे दिव्यांग भाई-बहन प्रत्येक क्षेत्र में देश का गौरव बढ़ा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी दिव्यांग नहीं बल्कि समाज के दिव्य अंग हैं।

41 दिव्यांगजनों का सम्मान
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा 41 प्रतिभाशाली दिव्यांगजनों को 8000 की पुरस्कार राशि, मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं मानपत्र प्रदान किए गए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने देहरादून में 905.13 लाख की लागत से बनने वाले आयुक्त दिव्यांगजन उत्तराखण्ड, उत्तराखण्ड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड तथा समाज कल्याण आईटी सेल के बहुउद्देशीय कार्यालय भवन का शिलान्यास और प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र, नैनीताल (एलिम्को) का उद्घाटन किया गया।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमवाल, मेयर गजराज बिष्ट, विधायक बंशीधर भगत, सरिता आर्या, राम सिंह कैड़ा, भाजपा प्रदेश महामंत्री तरुण बंसल, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दर्जा राज्यमंत्री सुरेश भट्ट, सचिव समाज कल्याण श्रीधर बाबू अदांगी, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित रहे।
दक्षता सम्मान से दिव्यांग हुए सम्मानित
हरिद्वार। समाज कल्याण विभाग द्वारा विकास भवन ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय दक्षता सम्मान समारोह में रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे 75 दिव्यांगजन को मेडल, प्रशस्ति पत्र व 8,000 रुपये की धनराशि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संतोष नेगी ने किया।
दिव्यांजनों को जारी किए प्रमाण पत्र
जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में दिव्यांगजन शिविर और सम्मान समारोह में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराए गए तथा 9 दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र जारी किए गए। राज्य स्तरीय दिव्यांग पुरस्कार हेतु चयनित दीपक पंवार, धीर सिंह, ओम प्रकाश और दक्ष दिव्यांग महिपाल सिंह को मेडल, स्मृति चिन्ह एवं 8,000 के चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

दिव्यांगो को किया सम्मानित
एनआईसी कक्ष में आयोजित दिव्यांगजन सम्मान समारोह में जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने ने राज्य स्तरीय दक्ष दिव्यांग कर्मचारी महेंद्र प्रसाद को मान पत्र व नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने अन्य दिव्यांगजनों से संवाद कर उनकी समस्याएँ भी सुनी और ब्लॉक स्तर पर विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।
प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
जिला चिकित्सालय में में आयोजित दिव्यांगजन सम्मान कार्यक्रम में विधायक राजकुमार पोरी ने दक्ष दिव्यांग कर्मचारियों एवं स्वरोजगारियों को नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र, प्रशस्ति पत्र व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। 10 दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण और 9 को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
दिव्यांग नहीं है अभिशाप
उत्तरकाशी। दृष्टि दिव्यांग विद्यालय तुनाल्का में आयोजित कार्यक्रम में विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल ने राज्यस्तरीय पुरस्कार विजेता दिव्यांगजन दिनेश चंद्र नौटियाल, नरेंद्र राणा, जशवीर सिंह सहित अन्य को मानपत्र, मेडल और सम्मान राशि प्रदान की। उन्होंने अरुणिमा सिन्हा का उदाहरण देते हुए दिव्यांगजनों को प्रेरित किया। मुख्य विकास अधिकारी जयभारत सिंह ने दिव्यांगजनों को शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रोत्साहित किया।

शिविर में हुई दिव्यांगों के स्वास्थ्य की जांच
उत्तरकाशी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर में दिव्यांगजनों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और दवाइयों का वितरण किया गया। इसमें चिकित्सक, कर्मचारी और आमजन सक्रिय रूप से शामिल हुए।