सेवा पखवाड़े को लेकर कार्यशाला आयोजित
हरिद्वार। आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होने वाले सेवा पखवाड़े के आयोजन को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने सेवा पखवाड़े के दौरान रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर और दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण जैसे कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा की। इस अवसर पर हरिद्वार मेयर किरण जैसल, शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सेवा पखवाड़ा की तैयारियों पर की चर्चा
उत्तरकाशी। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष नागेंद्र चौहान की अध्यक्षता में नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक में सेवा पखवाड़ा मनाने की तैयारियों पर चर्चा की गई। मुख्य वक्ता प्रदेश सह संयोजक सेवा पखवाड़ा नलिन भट्ट बताया कि सेवा पखवाड़ा में रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, मैराथन सहित अन्य कई कार्यक्रम हर मण्डल और बूथ स्तर तक आयोजित किए जाएंगे।