सेवा पखवाड़ा को लेकर कार्यशाला संपन्न
श्रीनगर गढ़वाल। भाजपा द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों के अंतर्गत श्रीनगर मंडल कार्यालय में मंडल कार्यशाला आयोजित हुई। जिला मंत्री क्रांति किशोर नेगी ने रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान व प्रबुद्धजन सम्मेलन जैसे कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की और कार्यकर्ताओं से सक्रिय सहयोग का आह्वान किया।
आरएसएस के जिला बौद्धिक प्रमुख आशीष ने विजयदशमी कार्यक्रमों की जानकारी दी। जिला महामंत्री गणेश भट्ट ने उपस्थिति अनिवार्य बताई, जबकि मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल ने सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने का संकल्प जताया। अंत में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।