युवाओं को सामाजिक सरोकारों से जोड़ना और जरूरतमंदों की सहायता हेतु उन्हें प्रेरित करने के लिए करेंगे काम

हरिद्वार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की ‘स्टूडेंट्स फॉर सेवा’के साथ अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के 11 धर्म गुरुओं की याद में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के परिसर के स्वामी श्रद्धानंद स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित हुआ। शिविर में 50 यूनिट रक्तदान किया गया।
महा रक्तदान शिविर प्रदेश सेवा कार्य प्रमुख डॉ रितेश वशिष्ठ एवं कार्यक्रम संयोजक सौरभ शर्मा के नेतृत्व में सफल आयोजन किया गया।
इस रक्तदान शिविर में हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, हरिद्वार नगर निगम महापौर किरण जैसल के साथ अनेकों जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने कहा कि यह विद्यार्थी परिषद के द्वारा किया गया महा रक्तदान शिविर निश्चित ही इस समाज के लिए इस शहर के लिए एक बहुत बड़ा योगदान है।
इस विशेष रक्तदान शिविर को लगाने में रुड़की ब्लड सेंटर का योगदान रहा। विश्वविद्यालय के छात्रों, कर्मचारियों एवं स्थानीय युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कुल 50 प्रतिभागियों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी सेवा भावना का परिचय दिया।
ABVP की ‘स्टूडेंट्स फॉर सेवा’ इकाई के प्रदेश प्रमुख डॉ रितेश वशिष्ट का उद्देश्य युवाओं को सामाजिक सरोकारों से जोड़ना और जरूरतमंदों की सहायता हेतु उन्हें प्रेरित करना है। इस प्रकार के आयोजन न केवल जागरूकता फैलाते हैं, बल्कि मानवीय मूल्यों को भी सशक्त करते हैं।
गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हेमलता कृष्णमूर्ति ने इस अभियान को एक फलदाई अभियान बताया और सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी।
नगर मंत्री हरिद्वार सूर्यांश आत्रेय एवं ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई। विभाग संगठन मंत्री मनीष राय, नगर विस्तारक योगीता, वैशाली, नगर अध्यक्ष डॉ हरदीप, डॉ राजीव, सुयांश आत्रैय, दिपांकर रावत, आर्यन, आदित्य, राहुल सिंह, यश, तुषार, रविकांत आदि सैकड़ों विधार्थी उपस्थित रहे।