आत्मनिर्भर भारत बनने में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान है

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो,
विकासनगर। उन्नति महिला सहकारी समिति लिमिटेड (CLF) न्याय पंचायत धर्मावला ब्लॉक विकासनगर की वार्षिक आम बैठक में मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख नारायण ठाकुर व खंड विकास अधिकारी शक्ति प्रसाद भट्ट उपस्थित रहे। जिसमें की एक परिचय बैठक के तौर पर रखी गई थी जिसमें ब्लॉक प्रमुख नारायण ठाकुर ने कहा की द्महिला स्वायत्त सहकारी समिति को पूर्ण विश्वास देते हुए कहा कि पुरी ब्लॉक की टीम आप लोगों की सहकारी समिति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और महिलाओं को समाज में जागृति लाने के लिए महिलाओं को आगे निकल कर आना होगा और आत्मनिर्भर भारत बनने में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान है और ब्लॉक प्रमुख विकास नगर नारायण ठाकुर के द्वारा महिलाओं को समाज हित में काम करने के लिए प्रेरित किया गया।