कीर्तन एवं डांडिया नृत्य में जमकर झूमी महिलाएं

हरिद्वार। शारदीय नवरात्र के अवसर पर श्री वैश्य बंधु समाज, मध्य क्षेत्र हरिद्वार की महिला विंग द्वारा पुराना रानीपुर मोड़ स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में कीर्तन एवं डांडिया नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। ढोलक, मंजीरे और तालियों की मधुर संगत में मां भगवती की स्तुति के सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए। कीर्तन के बाद रंग-बिरंगे परिधानों में सजी महिलाओं ने डांडिया नृत्य कर समा बांधा। कार्यक्रम संयोजक अर्चना अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को एकजुट करने और सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखने में मदद करते हैं। कार्यक्रम का समापन मां दुर्गा की आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। प्रमुख रूप से पिंकी अग्रवाल, प्राची गुप्ता, ललतेश गुप्ता, रूपाली मित्तल, हिमानी अग्रवाल, सीमा अग्रवाल और अन्य उपस्थित रहे।