हर क्षेत्र में महिलाएं बन रही हैं आत्मनिर्भर

देहरादून। बद्रीपुर में अभिनंदन सी.एल.एफ. सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख नारायण ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का अभिनंदन किया और कहा कि महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने से परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है, साथ ही समाज में उनका आत्मविश्वास और स्वाभिमान भी बढ़ता है। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी विकास नगर, ग्राम पंचायत प्रधान बद्रीपुर, नीरज ठाकुर, रोशन नेगी, अनिल चौहान, अनिल कुमार सहित स्वयं सहायता समूह की सभी सम्मानित महिलाएं मौजूद रहीं।